सतुईया पट्टी के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की मौत, परिजनों का आरोप- पीटने से गई जान

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। थाना क्षेत्र के गांव सतुईया पट्टी के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड अमित कुमार की बरेली मिनी वायपास पर ई रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि हादसे मे मौत की रिपोर्ट थाना इज्जतनगर मे दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सतुईया पट्टी निवासी 40 बर्षीय अमित कुमार कर्मचारी नगर स्थित निर्मल रिसार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। शुक्रवार की देर शाम वह साइकिल से डयूटी जा रहे थे। जैसे ही वह मिनी बाइपास पर एक नर्सरी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अनियंत्रित ई रिक्शा ने उनकी साइकिल मे टक्कर मार दी। रोड पर गिरने से वह गंभीर घायल हो गए। ई रिक्शा चालक फरार हो गया। राहगीरो ने उनको गंभीर हालत मे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन व थाना इज्जतनगर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर सड़क हादसे की रिपार्ट दर्ज तो कर ली लेकिन उनके शव को पोस्टमार्टम को नही भेजा। परिजन शव को घर ले आये। परिजन शनिवार की दोपहर के बाद शव को थाना फतेहगंज पश्चिमी ले गए। यहां पुलिस ने थाना इज्जतनगर पुलिस से बात करके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के मामा अशोक कुमार ने बताया अमित की मौत हादसे से नही बल्कि पीटने से हुई है। उनका आरोप है टक्कर लगने से अमित और ई रिक्शा चालक मे कहासुनी हो गयी थी। जिसके चलते ई रिक्शा चालक ने अपने एक साथी को बुलाकर अमित को खूब पीटा। उसके शरीर पर पीटने के निशान भी है। पीटने से मौत की परिजनों ने इज्जतनगर पुलिस को बताई थी लेकिन पुलिस ने उनकी एक नही सुनी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *