बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बृहस्पतिवार को सीए फाइनल और फाउंडेशन कोर्स का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल रही फतेहगंज पश्चिमी की छात्रा सैजल भदौरिया ने सफलता हासिल की। फाइनल मे आठ सौ पूर्णांक मे 247 अंक अर्जित किए। छात्रा सैजल ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया है। सैजल ने बताया कि यह सफलता उन्हें उनके माता-पिता की प्रेरणा से मिली है। सैजल के पिता मनोज भदौरिया, माता रचना भदौरिया सहित कस्बे के गणमान्य लोगों ने बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।
बरेली से कपिल यादव