सपा के गढ़ में पीएम मोदी ने कहा,दो परिवार के लोगों को अब नहीं दिख रहे जीत के सपने

कन्नौज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को इत्रलोक के तिर्वा में जनसभा को संबोधित किया।मंच पर आते ही उन्होंने सभा में आए लोगों का आभार व्यक्त किया। कहा कि कन्नौज के लोगों में कन्नौज की आबो हवा में इत्र की खुशबू तो होती ही है साथ ही यहां के लोगों के परिश्रम की सुगंध भी होती है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद से दो परिवार के लोगों को जीत के सपने दिखने बंद हो गए हैं।आएंगे तो योगी ही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज के तिर्वा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि परिवारवादी परिवारों की बेचैनी पहले चरण के चुनाव के बाद से बढ़ गई है।पहले की सरकारों में परिवार के लोगों की भलाई करना और सोचना ही सबसे बड़ी बात मानी जाती थी। अब परिवारवादियों की नींद अब हराम होने लगी है। यूपी के विभिन्न जिलों में बनने वाले उत्पादों का विश्व में प्रचार-प्रसार और व्यापार हो रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस की मदद से कन्नौज की जनता को भी राहत मिलने वाली है।

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी या किसकी सरकार नहीं बनेगी‌ पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही,आएंगे तो योगी ही। बस अब मुकाबला इस बात का है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है।उन्होंने तंज मारते हुए कहा, ‘दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं, उनकी नींद हराम हो गई है। वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे, लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आप इन परिवारवादियों को देखिए कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है।इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं।उनकी तो हालत ऐसी है कि कई लोग तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।उन्होंने सपा और कांग्रेस पर तंज मारते हुए कहा कि साथियों लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए विश्व में एक बात कही जाती है- गर्वंमेंट ऑफ द पीपुल, बाय द पीपुल और फॉर द पीपुल यानी जनता का जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमारी देश की घोर परिवावादी पार्टियों ने लोकतंत्र के मंत्र को ही बदल दिया है।ये लोग क्या कहते हैं- परिवार का, परिवार के लिए और परिवार द्वारा शासन, गर्वंमेंट ऑफ द फैमिली, बाय द फैमिली फॉर द फैमिली।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए तीन बड़ी जनसभाएं करेंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को इत्रलोक कन्नौज से हो गई है।यहां से वे बुंदेलखंड तक के मतदाताओं को साधा। इसके अलावा पीएम 14 फरवरी को कानपुर देहात और 17 फरवरी को फतेहपुर के तूफानी दौरे पर रहेंगे।

पीएम मोदी यूपी विधानसभा चुनाव की धुरी बन गए हैं। सीएम योगी से लेकर प्रत्याशी तक मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। आने वाले दिनों में पीएम भाजपा का प्रचार करने के लिए यूपी के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं।मोदी शनिवार को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले इत्रलोक कन्नौज से बुंदेलखंड के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू किया हैं।सपा के गढ़ में अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए भाजपा ने इत्रलोक, औरैया, इटावा और फर्रुखाबाद की 10 सीटों के लिए संयुक्त रूप से जनसभा की हैं।

भाजपा ने सपा के गढ़ में 2017 के विधानसभा चुनाव में तब सेंध लगाई थी जब पार्टी ने तीन में से दो सीटें जीत ली थीं। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर सपा के किले को ही दरका दिया।अब भाजपा मोदी के चेहरे के सहारे इत्रलोक कन्नौज ही नहीं आसपास के जिलों से समाजवादी पार्टी का सफाया करने की उम्मीद पालकर एक रणनीति के तहत तिर्वा में पीएम की जनसभा कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *