जनपद में जागरूकता कार्यक्रम के वृहद स्तर पर कार्यक्रम हुए सम्पन्न

*विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

हमीरपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ चंद्र भूषण के निर्देश पर जनपद में वृहद स्तर पर नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
लोकतंत्र के महापर्व में जनपद में आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मतदान का प्रयोग करें, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी / अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता टीम के लोगों द्वारा वृहद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता गण अपने मत का प्रयोग करें।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल भेड़ीडांडा में मतदाता जागरूकता विषयक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रहमानिया इंटर कॉलेज मौदहा में निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई तथा प्राथमिक विद्यालय रमेडी, प्रेम विद्यालय इंटर कॉलेज नौरंगा, प्राथमिक विद्यालय बरुआ, शीतलपुर , गुंदेला, बांधुर बुजुर्ग एवं छानी में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई।
इसके अलावा मकराव, करहिया , रागौल, गुरदहा, काछिन डेरा, टिकरी, छिमौली ,तिलसरस , बमरौली भमोरा भुलसी ढियाडेरा, नारायच सहित अन्य ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आज संपूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । इन कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *