बरेली। मतदाताओं को 14 फरवरी को मताधिकार का इस्तेमाल कर अपना दायित्व निभाना है। प्रशासन ने मतदान की तैयारियां तेज कर दी है। 13 फरवरी को बरेली के सात अलग-अलग स्थानों से 3804 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना होंगी। रवानगी स्थलों का अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं। शनिवार को रवानगी स्थलों पर ईवीएम और वीवी पैट पहुंच जाएंगी। विधानसभा चुनाव की बारीकियों से रूबरू कराने के लिए करीब एक महीने से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नौ फरवरी को प्रशिक्षण पूरा हो गया है। ट्रेनिंग के बाद मतदान कर्मियों की जिम्मेदारियां तय कर दीं गईं हैं। 14 को बरेली में मतदान हैं। पोलिंग पार्टियां बना दी गईं हैं। 18,196 मतदान कर्मियों को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेज के माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। पोलिंग पार्टियों की स्टेशनरी किट तैयार कर दी गईं हैं। ईवीएम को परसाखेड़ा के वेयरहाउस में रखा गया है। शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थलों पर बस पहुंच जाएंगी। पोलिंग पार्टी बहेड़ी मंडी परिषद समिति बहेड़ी, मीरगंज राजेंद्र प्रसाद डिग्री कालेज मीरगंज, भोजीपुरा भारत इंटर कालेज, भोजीपुरा, नवाबगंज नवीन उपमंडी परिसर, नवाबगंज, फरीदपुर सीएस इंटर कालेज, फरीदपुर, बिथरी बरेली कालेज बरेली, बरेली शहर बरेली कालेज बरेली, कैंट बरेली कालेज बरेली, आंवला सुभाष इंटर कालेज आंवला से रवानगी होंगी।।
बरेली से कपिल यादव