जिले भर मे मतदाता जागरूकता के लिए स्कूलों ने निकाली रैली, किया प्रेरित

बरेली। विधानसभा चुनाव मे शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जिले भर के स्कूलो के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव-गांव मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मे 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए जिले भर के विद्यालयों मे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के प्रत्येक गांव में टोलियां बनाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा बैनर, पोस्टर, तख्ती एवं अन्य क्रियाकलापों के माध्यम से मतदाताओं को 14 फरवरी को होने वाले मतदान मे शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष रूप से जनपद के विकास खण्ड बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय कमुआ, बिचपुरी नवादा, आलमपुर जाफराबाद के गजरौला, विकास खंड शेरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय डेलपुर, परेवा, गुलडिया, दुनका, विकास खंड भोजीपुरा के प्राथमिक विद्यालय उदयपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्वा, मोहम्मदपुर ठाकुरान, नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर, कोहाडापीर, प्राथमिक विद्यालय खना गौटिया, विकास खण्ड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर अम्बेडकर, फतेहगंज पूर्वी, रजऊ, विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद के प्राथमिक विद्यालय खुली ताहरपुर, पथरा, कुडडा, विकास खण्ड दमखोदा के उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुर के छात्र छात्राओं के साथ-साथ जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के माध्यम से छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *