बरेली मे डिप्टी सीएम बोले, विपक्ष को बरेली के सुरमा की जरूरत ताकि देखकर बांटें टिकट

बरेली। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बरेली पहुंचे। उन्होंने कुदेशिया के पास स्थित कांति कपूर स्कूल में सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा पूर्ववर्ती सपा सरकार मे 5 साल के अंदर 700 दंगे हुए। 2012 से पहले मायावती की सरकार में 400 से अधिक दंगे हुए जबकि योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। इसका सीधा सा मतलब की कानून व्यवस्था में बहुत बदलाव आया है। पूर्व की सरकारों में अपराधी, गुंडे, माफिया खुलेआम घूमते थे, वर्तमान सरकार में माफिया, गुंडे, गैंगस्टर का ठिकाना जेलों में रहा है, इसलिए हर वर्ग ने खुद को सुरक्षित महसूस किया। कहा कि विपक्षी आपको जाति में बांटने की कोशिश कर रहे है। आप याद रखना यह बसपा, सपा, कांग्रेस और ओवैसी इनके दल अलग हैं लेकिन दिल एक है। वोट विभाजन का लाभ लेने के लिए लोग सांप्रदायिक दंगा कराते थे। हमारे पीएम काशीनाथ कारिडोर बनाते है। गंगा में डुबकी लगाते है। राम मंदिर का शिलान्यास करते हैं। विपक्ष के अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी और मायावती कभी अयोध्या दर्शन करने तक नहीं गए। बरेली नया इतिहास गढ़ने की ओर आगे बढ़ रहा है। इस बार विपक्षियों की जमानत जब्त हो जाएगी। मेरा परिवार कर्मकांडी ब्राह्मण परिवार रहा आज भी है। मैं कह रहा हूं आप जीत रहे हैं। हाथ उठाकर भाजपा को जीतने का संकल्प लीजिए। कहो सपा हारेगी, कांग्रेस खत्म होगी। सब मिल जाओ जाति में मत बंट जाओ। वहीं कर्मचारी नगर में बने एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आचार संहिता के चलते कार्यक्रम का स्वरूप बदला है। बीजेपी ने जो कहा वो किया। हम संकल्प पत्र जारी करते है। 3 करोड़ लोगों को इस बार रोजगार देंगे। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान नही दिया तो ब्याज के साथ देंगे। मेधावी छात्रों को स्कूटी देंगे। डिजिटल इंडिया का सूचक बनाने के लिए दो करोड़ टेबलेतट मोबाइल देंगे। कालेज वाईफाई किये जायेंगे। प्रदेश का सबसे बड़ा आईटी पार्क बरेली में बनेगा। जिसका लाभ यहां के लोगो को मिलेगा। जिससे काफी रोजगार मिलेगा। जरी जरदोजी का काम बड़े व रोजगार बढ़ाने के लिए भी योजना है। विपक्षियों पर निशाना साधते हुए बोला कि चुनाव से पहले ही विपक्षी दंगा कर रहे है। वह सुरमा बरेली का लगा ले।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *