मतदान को लेकर देहात में खासा खासा उत्साह , वोट डालने में महिलाएं रहीं सबसे आगे

आगरा/खैरागढ़ ।कस्बा एवं देहात में पहले चरण के मतदान के लिए ठंड और कोहरे में भी प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू हो गया , देहात में पहले मतदान बाद में जलपान नारे के साथ ग्रामीण मतदान केंद्रों पर लाइनों में लग गए , महिलाएं मतदान करने के लिए सबसे आगे रही मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लाइनें सबसे ज्यादा देखने को मिली , खैरागढ़ के बरबर स्थित मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिला मतदाता वोट करने के लिए पहुंची , देहात में वृद्ध महिला पुरुष भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे । सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन समेत फोर्स तैनात रहा ।

भविष्य संवारने के लिए युवाओं ने किया वोट
खैरागढ़ ।पहले चरण के मतदान के लिए बड़ी संख्या में युवक व युवतियों ने पहली बार वोट डाला , युवाओं का उत्साह काफी देखने को मिला गढ़ी ताल बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे ,कोमल , अरविंद सिकरवार , विष्णु, गजेंद्र , राघवेंद्र , बंटू, मनोज ने बताया कि उन्होंने युवाओं के भविष्य संवारने के लिए वोट किया है , गढ़ी ताल के बूथ पर 60% मतदान हुआ व वोट डालने पहुंची तनु व रितिक सिकरवार . जगनेर ब्लॉक में भी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया घूंघट की ओट में वोट डालने कई महिलाएं पहुंची हमने उनसे जानना चाहा कि आपने वोट कैसे प्रत्याशी को दिया है तो उन्होंने बताया हमने विकास के नाम पर अच्छे प्रत्याशी को चुना है वर्तमान विधायक महेश गोयल ने भी वोट दिया जब उनसे पूछा गया आप का मुकाबला सीधे-सीधे कांग्रेस प्रत्याशी से है तो उन्होंने सीधा सा जवाब दिया जब दो पहलवान मैदान में होते हैं तो मुकाबला तो सभी से होता है आखिर में जीत भाजपा की होगी मैंने प्रदेश में सुशासन व विकास के लिए वोट किया है। कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने भी अपना मत दिया।

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *