शीशगढ़, बरेली। बुजुर्ग की मौत के बाद हंगामा कर बस मे तोड़फोड़ कर आग लगाने के आरोप मे पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे मे पुलिस ने 21 लोगों को नामजद किया है बाकी अज्ञात है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। मंगलवार को थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव ढकिया ठाकुरान मे एक्सीडेंट में गांव न्यामतपुर के बुजुर्ग की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर जमकर हंगामा किया था। हंगामा करने वालो की पुलिस की मौजूदगी मे बस में तोड़फोड़ की। बाइकों से पेट्रोल निकालकर बस मे डालकर आग लगा दी। जिससे बस जल गई। शीशगढ़ पुलिस ने तोडफोड़ और बस में आग लगाने की घटना की अपने मोबाइल मे कैद कर ली। बुधवार को पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पुलिस ने बस मे तोड़फोड़ करने, आग लगाने, रोड पर जाम लगाने आदि आरोपों में 42 ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुकदमे में गांव न्यामतपुर के मुकेश, मनोज, वीरेंद्र, सुभाष बाबू, सत्यपाल व नंदलाल सहित 21 लोगों को नामजद किया है। 21 लोग अज्ञात है। पुलिस वीडियो से अज्ञात लोगों को चिंहित कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव