बरेली। शहर मे मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। पेट मे पल रहे महज पांच माह के बच्चे की हत्या कर उसे नाली मे फेंक दिया गया। सबसे दर्दनीय है कि उस भ्रूण के तन पर एक कपड़ा भी नहीं था। आस-पास के लोगों ने जब नाली में पड़ा हुआ भ्रूण देखा तो भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक वह एक भ्रूण एक लड़के का है। जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर इलाके की चौपुला चौक गली में बुधवार की शाम करीब चार बजे एक पांच माह का भ्रूण नाले में पड़ा मिला। हैरत की बात है कि जिस इलाके में यह भ्रूण फेंका गया वो इलाका काफी व्यस्त रहता है। फिर भी किसी ने उस भ्रूण को फेंकते हुए कैसे नहीं देखा। आस-पास के लोगों ने जब भ्रूण को नाली में देखा तो दंग रह गए। आनन फानन में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त शहर मे बारिश हो रही थी उसी वक्त उसे फेंका गया होगा। जिसकी वजह से किसी की नजर फेंकने वाले पर नही पड़ी। भ्रूण को नाली मे देख लोगों ने तरह-तरह की बातें बनाना शुरू कर दिया। कोई बोला- किसी की मजबूरी रही होगी। तो किसी ने कहा यह किसी का पाप है। किसने फेंका अभी तक इसका कोई पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा। पता लगते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव