बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। चोरों के आतंक पर लगाम लगा पाना पुलिस के लिए चुनौती साबित होता जा रहा है। चोरो ने विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौहाना मे चोरो ने बुधवार की रात स्कूल की चाहरदीवारी को कूदकर अंदर घुसे और दो कमरों के ताले तोड़ दिए। कमरों से पंखे, एलईडी सहित हजारों की चोरी कर ले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर दी है। प्रधानाध्यापक विकास जैन ने बताया कि मंगलवार की सुबह दस बजे विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फील्ड मे बच्चों की लाइब्रेरी की किताबें फैली पड़ी है। जब उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया तब पता चला कि दो कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने कमरों में लगे चार पंखे, 32 इंच का एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स और रिमोट चुरा लिया है। यह सामान कंपोजिट ग्रांट से गत वर्ष ही खरीदा गया था। उन्होंने बताया कि विद्यालय में हुई घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। इसके साथ ही पुलिस को तहरीर देकर अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच पड़ताल की।।
बरेली से कपिल यादव