बरेली। रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी का 19वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत कार्यक्रम की ऑनलाइन अध्यक्षता कर रही राज्यपाल, विशिष्ट अतिथि यूपीएससी के चैयरमैन डॉ प्रदीप जोशी और कुलपति प्रो. केपी सिंह ने किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी मेधावियों को आशीष वचन दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक पाठ्य पुस्तकों के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान से भी विद्यार्थियों को परिचित कराएं। हर विद्यार्थी में प्रतिभा छुपी हुई होती है और एक अच्छा शिक्षक वही होता है जो छुपी प्रतिभा को पहचान कर उसको निखारे और देश के लिए उपयोग करा सके। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थी अपनी मेधा को बढ़ाकर अपने परिवार समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने विधान सभा चुनाव पर सभी से मतदान करने की अपील की। सभी से मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करने को कहा। दीक्षांत समारोह मे 92 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल प्रदान किया। इसमें 62 गोल्डमेडलिस्ट छात्राएं रही। अपने दीक्षांत भाषण में यूपीएससी चेयरमैन प्रदीप जोशी में कहा कि छात्राओं का यह प्रदर्शन शानदार है। आगे कहा कि उन्नीसवां दीक्षांत समारोह में छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने मेडल सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। यह सुखद है कि देश की लक्ष्मी देश की बेटियां शैक्षिक जगत में अपना परचम लहरा रही हैं। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में बेटियों की संख्या अधिक है। यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सार्थकता को सिद्ध करती है। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राएं मनु पांडे, हर्षिका गंगवार, मैत्रीय गुप्ता, अदिति वर्मा, इकरा वसी, महिमा मारवाणी, शुभी रस्तोगी, सृष्टि चौधरी, दिव्यानी सिंह, दामिनी सिंह, निशिता गुप्ता, दिया अग्रवाल, प्रांजली, मरियम बी, श्रेया, पायल गोस्वामी, आंचल, अनुष्का मूलचंदानी, नीति शर्मा, सागरिका बेहरा, श्वेता शर्मा, आरती पाल, सोनम हसन, निशात जमील, भाव्या खन्ना, समीक्षा दीक्षित, गुलफ्शा, प्रीति सागर, ऋचा वर्मा, मेहरीन मंसूर, निशा, शुभांगी गंगवार, नाजिया खान, राशि जैन, अवंतिका छिमवाल, रिचा कोचर, स्वर्णीत भमरा, ज्योति, नेहा, स्वाति गंगवार, एमन खान, आफरी जुल्फिकार, पारूल, सौम्या शर्मा, दीपाली शर्मा, अंजलि गुप्ता, रचना चौधरी, शिवि पराशर, शुभा गंगवार, अंशिका अग्रवाल, अंशिमा गुप्ता, आफिया शमीम, कंचन गंगवार, अचंद्रा सिंह, तनु शर्मा, काबियिक गोल्दर दीपिका सिंह रही।।
बरेली से कपिल यादव