घर-घर जाकर आशा करेंगी सर्वेक्षण: 24 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा अभियान

*अभियान हेतु जनपद के 30 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई ट्रेनिंग

आगरा- कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर जाकर सर्वे करेगा। इसमें कोविड-19 संक्रमण से लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जाएगा और टीकाकरण से छूटे लोगों की सूची बनाई जाएगी। शुक्रवार को जनपद में इस अभियान हेतु 35 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ट्रेनिंग दी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 24 जनवरी से 29 जनवरी तक कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी। इसके लिए गुरुवार को जनपद में कई स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अभियान में आशाएं डोर-टू-डोर जाएंगी और लोगों से उनके स्वास्थ्य का हाल पूछेंगी। यदि घर में किसी को कोविड संक्रमण के लक्षण होंगे तो उनका चिन्हांकन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उनकी जांच की जाएगी और उन्हें मेडिसिन किट दी जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि घर-घर सर्वे के दौरान दो वर्ष के बच्चों के रूटीन टीकाकरण की जानकारी ली जाएगी। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी ली जाएगी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों की लिस्ट भी बनाई जाएगी, जिन्होंने कोविड टीके की प्रथम या द्वितीय डोज नहीं लगवाई है।

सीएमओ ने कहा कि प्रशिक्षण में बताया गया कि आशाएं घर-घर सर्वे के दौरान अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। तय कोविड के सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें।

शाहगंज द्वितीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ प्रशिक्षण
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज द्वितीय पर गुरुवार को घर-घर सर्वे हेतु केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुणा द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इसमें आशाओं को सर्वे के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षा, रिपोर्टिंग के बारे में बताया गया। यूनिसेफ की शायना परवीन द्वारा आशाओं को कोविड से सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

सीएचसी फतेहाबाद पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीके सोनी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु राज और बीएमसी धर्मवीर ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया।

– आगरा से योगेश पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *