बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रिश्तों को दागदार करता फिर एक मामला सामने आया है। रविवार को एक युवती ने रिश्ते के जीजा पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के आरोप के आधार पर पुलिस ने आरोपित जीजा अजीम पुत्र मोहम्मद नबी निवासी हरूनगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि घर से वह अपने जीजा अजीम से 25 हजार रुपए देने परसाखेड़ा पेट्रोल पंप के पास आई थी। वहां से जीजा उसे लेकर इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के पास एक रेस्टोरेंट मे शराब पी और उसे भी शराब पिलाई। नशा होने पर थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक मैरिज हॉल में उसके साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की। होश में आने पर विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवती ने थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव