पीएम की ड्यूटी मे लगे पुलिसकर्मियों की हुई कोविड की जांच, सीएम भी आ सकते है बरेली

बरेली। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड मे एक कार्यक्रम के लिए जा रहे है। बरेली में त्रिशुल एयरबेस पर उनका चेंजओवर रखा गया है। पहले वह दिल्ली से उड़ान भरकर बरेली आएंगे यहां से वह उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। बरेली में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मगर ड्यूटी पर जाने से पहले ही सभी पुलिस कर्मियों का मंगलवार को कोविड टेस्ट भी कराया गया। इतना ही नहीं, पुलिस कर्मियों के परिवार वालों का भी टेस्ट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुलिस लाइन में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेंज ओवर प्रोग्राम में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों की कोविड-19 सैम्पलिंग की गई। पुलिस लाइन मे सुबह नौ बजे से जांच शिविर लगाया गया। एमएमयू की टीम पुलिस लाइन पहुंची और बारी-बारी सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए। पुलिसकर्मियों की एंटीजेन जांच के बाद टीम ने पुलिसकर्मियों के परिवार की भी कोविड जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें ड्यूटी पर भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के चेंज ओवर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बरेली पहुंचकर उनका स्वागत कर सकते है। इसके लिए भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। पीएम के स्वागत के बाद सीएम कहीं शहर का भ्रमण न करने लगे। इसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *