आगरा- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले मे यमुना पार वार्ड 58 व 59 के राशन डीलरों द्वारा राशन कम बांट ने का मामला आया सामने
जानकारी के अनुसार थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 58 व 59 स्थित राशन डीलरों द्वारा एक यूनिट तक राशन कम बांट ने का ।मामला सामने आया है ग्राहकों की शिकायतें लगातार आने के कारण पत्रकारों द्वारा सच्चाई को परखा गया। मौके पर पत्रकारों की मौजूदगी में राशन डीलर ग्राहकों को 2 किलो से 3 किलो व 5 किलो तक राशन कम देने का मामला सामने आया ग्राहकों ने पत्रकारों को बताया कि वार्ड 59 स्थित राशन डीलर सुनीता देवी, इंद्रा नगर नरायच व विजेंद्र पाल मथुरिया ,सती नगर ग्राहकों को मन मर्जी से राशन देते आरहे है
शिकायत पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि पति महेश चंद कुशवाह भी पहुँचे ग्राहकों की शिकायत को ठीक पाया और पार्षद प्रतिनिधि ने पत्रकारों को सही जानकारी दी।
– योगेश पाठक आगरा