बरेली। सपा कार्यकर्ता बूथों पर पहुंच कर मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर पूरी तरह से नजर रखेगा। पदाधिकारी और बूथ अभिकर्ता बीएलओ के पास उपलब्ध निर्वाचन नामावली का गहनता से निरीक्षण करेगा साथ ही नामावली में दर्ज होने से छूटे नामों को शामिल करवाएगा। सपा के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य मासिक बैठक में निर्देश जारी किए। सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक मे 11 दिसंबर को समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह के आगमन की तैयारी को लेकर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। 18 साल पूरे कर रहे युवाओं के वोट बनवाने के निर्देश दिये। पार्टी कार्यालय पर ही हाल ही में शामिल हुई फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी पूनम सेन का कार्यालय पर स्वागत हुआ। सभी नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर पूनम सेन का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मंत्री अताउर रहमान, पूर्व विधायक सुल्तान वेग, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, जिला प्रोफेसर जाहिद खान, कदीर अहमद, जफर बेग, सत्येंद्र यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव