मार्टीनगंज-बरदह थाना अंतर्गत गोठांव गांव के पास गंभीरपुर की तरफ से आते हुए बाइक सवार को फोर व्हीलर ने धक्का मार दिया जिसमें बाइक पर सवार 3 लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर है डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए हायर सेंटर जौनपुर के लिए रेफर कर दिया ।
रामजीत पुत्र रामदुलार 34 वर्ष अपने दो बेटों दीपक 16 वर्ष व दीपेश 3 वर्ष निवासी ग्राम तिरहुती पुर थाना बरदह एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए बलऊं गांव थाना गम्भीर पुर में गया था । वहां से सुबह पौने आठ बजे लौटते समय मार्टीनगंज की तरफ से जा रही फोर व्हीलर ने रामजीत की बाइक को धक्का मार दिया जिसमें बाइक पर सवार उपरोक्त तीनों घायल हो गए जिनको लोगों लोग उठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज लाए जहां से रामजीत की हालत गंभीर देख उसको हायर सेंटर जौनपुर के लिए रेफर कर दिया ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़