शीशगढ़ पुलिस ने चोरी की बाइक व अबैध तमंचे सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

शीशगढ़, बरेली। गुरुवार को भी शीशगढ़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। चोरी की बाइक व अबैध तमंचे सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि गश्त के दौरान शीशगढ़ क्षेत्र के गांव जाफरपुर के निकट एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर ही दो युवकों को दबोच लिया और थाने ले आई। पूछताछ व तलाशी के दौरान एक अबैध तमंचा व दो चाकू सहित एक प्लेटिना बाइक भी बरामद हुई जो बिना नम्बर की थी बाइक को सीज करके दोनों को जेल भेजा है। पकड़े गए दोनों चोरों के नाम गुलजार पुत्र गबदू निवासी जाफरपुर, चांद बाबू पुत्र अतीक निवासी जाफरपुर थाना शीशगढ़ बताया। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। दोनों अभियुक्तों पर पहले से भी थाना शीशगढ़ में मुकद्दमे दर्ज है। चोरों को पकड़ने में थाने के उपनिरिक्षक हर किशोर मौर्य, हेड कांस्टेबल अमरीश शर्मा, कुलदीप कुमार कांस्टेबल अबतार भाटी, रिंकू कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *