कायस्थ महासभा का हुआ वैवाहिक परिचय सम्मेलन, कराया युवक-युवतियों का परिचय

बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं स्वर्ण जयन्ती सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नव्या सक्सेना व आरती सक्सेना ने सरस्वती वंदना की। इसके पश्चात प्रतिभा जौहरी ने भगवान चित्रगुप्त की वन्दना की। शुभी सक्सेना, अदिति सक्सेना व रिभिषा सक्सेना ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष गंगवार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि नगर विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि युवा वर्ग को हर काम में आगे बढ़ना चाहिए। परिचय सम्मेलन में अविवाहितों को उनके मुताबिक अच्छे रिश्ते मिल जाते हैं। यहां उनके बारे में समस्त जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इन आयोजनों के माध्यम से अब तक चित्रांश समाज के हजारों युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। इसके बाद चित्रांश स्मारिका का विमोचन हुआ। कार्यक्रम संयोजक राकेश सक्सेना, डॉ रजनीश सक्सेना, गोविन्द सक्सेना, अनूप कुमार सक्सेना, रिकेश सौरखिया ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। उसके बाद मंचासीन अतिथियों ने सामाजिक कुरीतियों के दमन के साथ श्रीगंगा-गौ-बेटी-पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ का संकल्प दिलाया गया। द्वितीय सत्र में वैवाहिक स्वर्ण जयन्ती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तृतीय सत्र में युवक-युवतियों का परिचय मंच के माध्यम से कराया गया। चतुर्थ सत्र में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। अन्त में भगवान चित्रगुप्त की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में राहुल जौहरी, वीरेन्द्र कुमार सिंह, संजीव शर्मा, आनंद प्रकाश, संजीव वर्मा, चेयरमैन आंवला संजीव सक्सेना, मनोज कुमार सक्सेना, अनूप सक्सेना, राकेश सक्सेना, रजनीश सक्सेना, गोविंद सक्सेना, पंकज सक्सेना, प्रदीप कुमार सक्सेना, अनूप सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, रवि जौहरी, मनोज सक्सेना, रवि सक्सेना, संदीप सक्सेना गुड्डू, प्रवीण सक्सेना, ममता जौहरी, प्रतिभा जौहरी, मीनाक्षी जौहरी, शिला सक्सेना, पूनम सक्सेना, नीतू जौहरी, अभिजीत कुमार, समीर राज, विमल सक्सेना, प्रीति सक्सेना आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *