बंगाल मे खेला होबे की तरह यूपी मे खदेड़ा होबे- किरणमय नंदा

बरेली। बंगाल में खेला होबे की तरह ही यूपी में जनता खदेड़ा होबे के मूड में है। यूपी में अखिलेश के नाम की आंधी के आगे सत्ताधारी बीजेपी का अता-पता न चलेगा। लोग जहर फैलाने वाले बीजेपी के नेताओं को दरवाजे से खदेड़ने के मूड में है। क्योंकि ये लोग जाति, धर्म सम्प्रदायों में लड़ाते हैं। फिर अपना हित साधते हैं। महंगाई, भूखमरी, बेरोजगारी से चहुँओर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। वहीं सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के नेताओं को कही महंगाई नही दिखती। ये निरंकुश, भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सरकार जनता के लाचारी का मजाक बना रही है। हर जगह इस सरकार में लूट मची है। ये उक्त बाते गुरुवार को एक निजी सभागार मे सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जहरीले नाग की तरह जहर फैलाकर, झूठ बोलकर, सत्तासुख के लोलुप्त होकर जनता के परेशानियों को अनदेखा कर रही है। जिसका अंत निश्चित है, क्योंकि झूठ की उम्र लम्बी नही होती। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल पूर्व में सपा के किए गए विकास कार्यो को अपना बताने व दोबारा से उनका फीता काटने का ही काम किया है। जो जनता जान चुकी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक वादा नही निभाया। केवल रस्सी का सांप बनाया। इन लोगों ने काला धन लाने सभी को 15 लाख देने, रोजगार देने का झूठा सपना दिखाया। उन्होंने कहा कि अखिलेश की आंधी इस लोकतंत्र की दुश्मन बीजेपी सरकार का चिन्ह मिटा देगी। वार्ता को संबोधित करते हुए युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सपा के पूर्व में किये गए विकास कामों का नाम बदलकर जनता से केवल धोखा किया। अब जनता जवाब देते हुए सरकार का नाम बदलने के मूड मे है। शांति पूर्वक सरकार का विरोध करने पर भी फर्जी मुकदमे, जेल में बंद करना, समय – समय पर मीडिया को धमकाना, छापा डालना इनका काम रहा है। डीजल, पेट्रोल, उर्वरक की कीमत आसमान छू रही है। इसके पूर्व जिले की नौ विधानसभा के टिकट आवेदकों, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायकों, फ्रंटल के समस्त जिलाध्यक्षों से मुलाकात कर उनमें जोश भरा। सभी ने अखिलेश यादव के अगुवाई में सपा सरकार बनाने का संकल्प किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सत्येंद्र यादव, गौरव सक्सेना, रविंद्र यादव, शिवमूर्ति सिंह राना, प्रवीण सैनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *