पटना – बिहार के सीवान संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव पर दुष्कर्म की शिकार हुई एक पीड़िता के परिवार ने गंभीर आरोप लगा दिया है ,जिसके बाद से एक बार फिर बिहार की राजनीति में इस मुद्दे को लेकर घमासान दिख सकता है।
बता दे क़ि बिहार के सीवान संसदीय क्षेत्र से सांसद व भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव पर एक गंभीर आरोप लगा है। सिवान के ही एक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीवान के सांसद दुष्कर्म के आरोपी को बचा रहे है। पीड़ित परिवार ने सांसद ओमप्रकाश यादव पर आरोप लगा है कि सांसद आरोपी को बचाने का भरपूर प्रयास कर रहे है और आरोपी की पैरवी करके हमें न्याय दिलाने में बाधा उत्पन्न कर रहे है। पिछले 23 अप्रैल को नौतन में हुए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने ये आरोप लगाया है कि सांसद आरोपी की पैरवी कर रहे है।
इस मामले में सीवान सांसद व भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव ने इस आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि ये मुझे बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ अगर आरोप तय हो गए तो मै चुनाव लड़ना छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे छवि को खराब करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे है।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार