शेरकोट / बिजनौर- नगर शेरकोट 24 घंटे से अधिक बीत गए लेकिन बिजली के दर्शन नहीं हो पाए। शेरकोट ब्रश नगरी के नामसे जाने वाला नगर में कई छोटे-छोटे उद्योग धंधे लगे हुए हैं 24 घंटे से इन सभी उद्योग धंधों का काम चौपट ही गया है और बाजार में भी बिजली न होने से अधिक से अधिक काम ठप्प पड़े हैं वही घरों में भी लगभग सभी के इनवर्टर बैटरी डाउन होने के कारण अंधेरा पसर चुका है जहां भारत के वैज्ञानिक चांद पर पहुंचने की बात करते हैं वहीं बिजली लाइन में फाल्ट न मिलने जैसे छोटे-छोटे समस्याओं का समाधान अभी भी बिजली विभाग के पास उपलब्ध नहीं हो सका है न ही कोई ऐसा यंत्र है और न ही कोई ऐसी सुविधा न टेक्नोलॉजी। उत्तर प्रदेश में पावर कारपोरेशन की बिजली सेवा सबसे पिछड़ी बिजली सेवा साबित हो रही है और अगर जल्दी बिजली सप्लाई सुचारू रूप से नहीं की गई तो व्यापार मंडल शेरकोट बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। इसके जिम्मेदार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से संबंधित अधिकारी होंगे। बिजली आपूर्ति न होने पर नगर में स्थित कारखानों को लाखों रुपए का चूना लग रहा है वही बिजली न होने के कारण नगर में पानी की सप्लाई भी बंद है इसके चलते आमजन का जीवन दुश्वर हो चुका है।
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि