बरेली। जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड वितरित किया गया। जिले के महिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने किया। सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत किया। एडीएसआईसी डॉक्टर सुबोध शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब आयुष्मान योजना के पात्रों में अब अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को भी शामिल कर रहा है। इसके अंतर्गत जिले में हजारों परिवार योजना के पात्र बनाए गए हैं और उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ हरपाल सिंह, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव