फतेहगंज पूर्वी, बरेली। नेशनल हाईवे पर जिले के फतेहगंज पूर्वी में पांच गौवंश की एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद राष्ट्रीय गौ सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काट दिया। नौबत रोड जाम करने तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और चेयरमैन ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। साथ ही आश्वासन दिया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे हनुमान मूर्ति के सामने बैठीं गायों को ट्रक चालक रौंद गया। इसमें पांच गायों की मौत हो गयी। घटनास्थल के सामने लगे नगर पंचायत के कैमरे में घटनाक्रम दिख रहा है। हादसा शनिवार की सुबह करीब चार बजे का है। शनिवार की सुबह करीब चार बजे लखनऊ की तरफ से आ रहा ट्रक सड़क किनारे बैठी गायों पर जानबूझकर चढ़ाया गया। ऐसा सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। चालक ट्रक को डिवाइडर के बगल से अचानक सड़क किनारे की तरफ ले गया और वहां बैठी दर्जन भर गायों पर चढ़ाता हुआ निकल गया। इनमें पांच मर गई। बाकी में भगदड़ मच गई। सुबह जब लोगों ने सड़क पर गायों को मरा देखा तो हल्ला हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से गायों के शवों को सड़क से हटाकर रास्ता साफ कराया। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित ट्रक चालक की पहचान करने में जुट गई है। गोवंश के कार्यकर्ताओं ने हंगामा होने के बाद पुलिस ने पशु चिकित्सालय से डॉक्टरों को बुलाया। मौके पर ही सभी गौवंश का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद संघ के लोगों ने सभी गौवंश का अंतिम संस्कार भी किया। संघ का सवाल है कि ट्रक चालक को सड़क पार करते हुए पांच गौवंश दिखाई नहीं दिए। उन्होंने जानबूझकर ऐसा करने का आरोप भी लगाया है।हंगामे को बढ़ता देख पुलिस और चेयरमैन ने पहले तो लोगों को समझाने की कोशिश की। मगर जब उन्हें लगा कि मामला और बिगड़ सकता तो उन्होंने उस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता शांत हुए। फिलहाल पुलिस अब उस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव