हरिद्वार। स्कूली छात्रा को बहला फुसला कर जंगल में ले जाकर अश्लील हरकत करने तथा छात्रा द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को मौके पर ही दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने छात्रा के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि गुरूवार को ज्वालापुर क्षेत्र स्थित स्कूल की 14 साल की छात्रा को एक परिचित युवक बहला फुसलाकर बाइक पर राजलोक के पीछे जंगल की ओर ले गया। जहां पर युवक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। जिस पर छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिस पर छात्रा के शोर मचाने पर राहगिरों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर आरोपी युवक जावेद पुत्र आजाद निवासी एक्कड कला पथरी हरिद्वार के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं सहित पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया।
नाबालिग स्कूली छात्रा से जंगल में ले जाकर की अश्लील हरकत, राहगीरों ने मौके पर दबोचा
