जिला जज अचानक पहुंची जिला जेल, जाना कैदियों का हाल, बैरकों का किया निरीक्षण

बरेली। बुधवार को जिला जज रेणु अग्रवाल अचानक जिला जेल पहुंच कर कैदियों का हाल जाना व निरीक्षण किया। वह सबसे पहले जेल के चिकित्सा कक्ष पहुंची। वहां जाकर उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद संवेदनशील बैरक में भी जाकर उसका निरीक्षण किया। इतना नहीं ही उन्होंने जेल अधीक्षक से कहा कि जिन कैदियों के पास वकील उपलब्ध नहीं है। उनसे प्रार्थना पत्र लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजने के लिए निर्देशित किया। बैरकों के निरीक्षण के बाद वह पाकशाला और बेकरी पहुंची। वहां पर बन रहे भोजन समेत अन्य सभी चीजों की गुणवत्ता परखी। इसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रुम का भी निरीक्षण किया। जिला जज ने जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह से आजमगढ़ के बंदी की पाक्सो न्यायालय से चल रही कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण को पहुंची जिला जज के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अतुल चौधरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा, डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी रोहित सजवाण भी पहुंचे। निरीक्षण के समय एसके जौहरी, आरके वर्मा, जेलर आरके मिश्रा, आरके वर्मा, उपकारापाल कृष्ण मुरारी, शिवराम सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलवी शुभम राय आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *