बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप परिवहन आयुक्त को पत्र सौंपकर अवैध ट्रैक्टर-ट्राली व वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि बरेली जनपद सहित समूचे बरेली संभाग मे बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलीयो के माध्यम से माल की अवैध धुलाई की जा रही है जो कि मोटर व्हीकल अधिनियम के अधीन पूर्णता अवैध व गैरकानूनी है। वही जो चालक ट्रैक्टर ट्राली चला रहे है। उनके पास लाइसेंस भी नहीं है और तो और कई तो नाबालिग भी हैं। जिनसे जनता को जान माल का खतरा बना रहता है। पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि शहर से लेकर देहात तक चलने वाले ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं होते हैं और एक्सीडेंट की स्थिति में आरोपी चालक की पहचान नहीं हो पाती है और न ही पीड़ित को मुआवजा मिल पाता है। ऐसे सभी ट्रैक्टर ट्राली के चालकों सहित सभी वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। वही पत्र सौंपने वालों में मुख्य संयोजक अमजद सलीम, जिलाध्यक्ष शाहरुख सलीम, रवि सेठी, आकाश सूरी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव