मार्टिनगंज /आजमगढ़- तहसील मुख्यालय पर स्थित बीआरसी कार्यालय से गुरुवार को तहसीलदार एवं खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में अध्यापकों के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने स्कूल ब्लॉक चली एवं ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो रैली अभियान में भाग लिया भाग में लेने में जहां दर्जनों की संख्या में छात्र बगैर चप्पल जूते के भाग लेने को मजबूर थे ।
मार्टिनगंज बीआरसी कार्यालय से आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो रैली अभियान में तहसीलदार मनीष कुमार और खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह की उपस्थिति में अभियान की शुरुआत हुई सरकार द्वारा जहां छात्र छात्राओं को ड्रेस स्वेटर और जूता मोजा देकर कॉन्वेंट विद्यालय के छात्रों के समक्ष खड़ा करने में प्रयासरत है वही ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों एवं अध्यापकों के उदासीनता के चलते यह संभव नहीं दिख रहा है सरकार द्वारा करोड़ों – करोड़ों रुपए का जूता मोजा बच्चों को वितरित करा दिया गया इसके बाद भी तपतपाती धूप में स्कूल चलो रैली अभियान में दर्जनों की संख्या में छात्र एवं छात्राओं द्वारा बेगैर जूता मोजा के और वह उसी कड़ाके की धूप में जलती हुई सड़क पर चलने को मजबूर थे जब उनसे पूछा गया उनका कहना तो हमें जूता ही नहीं मिला ।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गलती से छात्र आगये होगे ।इसकी जांच कराई जाएगी जिस विद्यालय के छात्र-छात्राएं नंगे पांव.आये होगें वहां के साथ आये आध्यापक गण इसके जिम्मेदार हैं।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़