अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

बरेली- आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट की एक बैठक जिला बरेली में संपन्न हुई ।जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप सक्सेना एड , राष्ट्रीय महामंत्री श्री दीपक सक्सेना , राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नीतू सक्सेना जी के साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शहर विधायक डॉ अरुण कुमार जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष धनंजय सक्सेना जी के निवास स्थान पर कायस्थ शिरोमणि स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह से बरेली में कायस्थ समाज एकजुट होकर चुनाव में वोट करता है। जिसका प्रमाण 11 पार्षद एक विधायक कायस्थ समाज से आता है। इससे अच्छा कायस्थ एकता का कोई उदाहरण नहीं हो सकता। अब समय आ गया है हमें एकजुटता दिखाने के लिए एक होना है और अपने समाज को मजबूत करना है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीतू सक्सेना ने कहा कि हमारे प्रतिभावान राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट जी द्वारा स्थापित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट लगातार प्रगति कर रहा है ।उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,बिहार, राजस्थान ,मध्य प्रदेश, दिल्ली ,मुंबई आदि जगह पर विस्तार चल रहा है इस मंच के माध्यम से हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट को किसी आयोग का सदस्य बनाया जाए। जिसका सबने समर्थन किया। इसके उपरांत संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश की कमान श्री अपुल श्रीवास्तव जी को सौंपी गई। इस अवसर पर मनू सक्सेना, विराज सक्सेना, मयंक सक्सेना ,चंद्रमोहन बिसारिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *