एटा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाने में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र की आज क्षेत्राधिकारी स्कीट श्रीमती कमलेश त्रिवेदी की मौजूदगी में हुई मीटिंग में दो परिवारों को फिर से मिलाया गया , पहला मामला – आवेदिका शालिनी अपनी मां के साथ और विपक्षी राकेश जो, आवेदिका का चाचा है थाना पर उपस्थित आए, दोनों पक्षों में घर और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है, क्योंकि आवेदिका के पिता की मृत्यु हो चुकी है, और मां ने दूसरी शादी कर ली है। अब विपक्षी राकेश आवेदिका शालिनी व उसके छोटे भाई बहनों को घर और जमीन नहीं दे रहा था, अतः दोनों पक्षों को सुनकर व समझा-बुझाकर समझौता कराया गया। दूसरा मामला आवेदिका गजरी निवासी हिंदू नगर और विपक्षी दीपक निवासी हिंदू नगर थाना कोतवाली नगर एटा थाना पर उपस्थित आए दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के बाद समझौता कराया गया, महिला थाना प्रभारी कंचन कटियार इंस्पेक्टर रज़िया सुल्तान के अलावा काउंसलर अकरम खान , संजीव तिवारी, अनिल कुलश्रेष्ठ , डॉ श्यामलता वेद सचेन्द्र गुप्ता व महिला थाने का स्टाफ से रोजाना टूटे परिवारों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।