सहारनपुर में पुलिस बैरकों की बदल रही काया, राहत महसूस करेगें पुलिसकर्मी

*एसएसपी के निर्देशन में बैरकों को अंतिम रूप देने में जुटे प्रतिसार निरीक्षक

सहारनपुर- पुलिस बैरक का नाम आते ही पुलिस बैरकों की वह तस्वीर जहन में घूम जाती है, जिसमें बेतरतीब सी चारपाइयां व संदूक रखे हुए होते थे, परन्तु ज़िलें की पुलिस लाइन में अब पुलिस बैरक की वह तस्वीर धुंधली हो जाएगी, यहां एसएसपी डॉक्टर एस चन्नाप्पा के प्रयासों से बैरकों को जो लुक दिया गया है वह किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है, बैरकों का नया लुक पाकर इनमें रहने वाले पुलिसकर्मी राहत महसूस करेंगे, क्योंकि पुलिसकर्मियों के लिए साफ, सुन्दर व मूलभूत सुविधाओं युक्त बैरक तैयार हो रहीं है, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव बैरक को अंतिम रूप देने में लगें है, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैरक का पूरा काम हो चुका है, साफ सफाई व बैरक के बाहर पार्क बनना बाकी है, इसके साथ ही दूसरी बैरक को हाईटेक बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है, यह बैरक सब-इंसपेक्टरों के लिये तैयार की जा रही है, तैयार हुई बैरक में 14 बैड की सुविधा है, एसी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दी गयी है, बैरक की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *