सड़क पर जलजमाव से परेशान है ग्रामीण:आधा दर्जन घरों में पानी घुसने से बंद है चूल्हा चौकी

बिहार/ मझौलिया- मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बखरिया पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 10 टोला पोखरा में सरकारी तलाब से बरसाती पानी का निकास बन्द कर देने के कारण सड़क पर 2 से 3 फिट जल जमाव हो गया है ।जिस कारण लगभग आधा दर्जन घरों में पानी घुसने के कारण चूल्हा चौकी बंद है । तथा लगभग 150 घरों में रहनेवाले लोगो को जलजमाव के कारण आने जाने में काफी कठीनाई उठानी पड़ रही है । इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जलजमाव के विरुद्ध जमकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया । तथा प्रसाशन से अबिलम्ब समस्या निराकरण करने की गुहार लगाई । ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व उन्होंने अंचलाधिकारी को एक आवेदन दिया था जिसमे उल्लेखनीय हैं कि बाबूलाल साह , मुन्नी लाल साह आदि द्वारा मिट्टी भर कर जल निकासी को अवरुद्ध कर दिया गया हैं । आवेदन के आलोक में बीडीओ बैजु कुमार मिश्रा सी .ओ सूरज कांत द्वारा स्थल की जांच की गई । तथा जल निकासी को खोलवाया गया । लेकिन उनके जाते ही जलनिकासी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया । जिसको लेकर जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई हैं । इधर इस बाबत अंचलाधिकारी सूरज कांत का कहना है कि सरकारी तालाब का अतिक्रमण किया गया है । जिसको लेकर यह समस्या उत्पन्न हुई है । पैमाइश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा । वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजु कुमार मिश्रा का कहना है कि आपदा के इस दौर में गरीबो का निवाला छीन लेना रास्ता अवरुद्ध करना चूल्हा चौकी बन्द करा देना कानूनन अपराध है । जाँच में सही पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *