बरेली के कोरोना प्रबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डीएम के कार्यो को सराहा

बरेली। कोरोना संक्रमण को किस प्रकार से बेहतर प्रबंधन बनाकर नियंत्रित किया जा सकता है। कौन सा ऐसा तरीका है, जिससे संक्रमण काे बढ़ने सेे रोका जा सकता है और कौन से तरीके हैं जिनसे कोरोना की चपेट में आ रहे लोगों की संख्या को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकता है। ऐसे ही मुद्दों के साथ कोविड प्रबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के 56 जिलाधिकारियों से वार्ता की।वर्चुअल बैठक मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया। जिलाधिकारी बरेली ने कहा कि अप्रैल मे कोरोना संक्रमण रेट 38 फीसदी तक बढ़ गया था जो वर्तमान मे मात्र 2.5 रह गया है। मेरा गांव मेरा अभियान टैग लाइन पर काम करके बरेली में संक्रमण दर को कम किया गया। इसके लिए आशा और एएनएम को सिर्फ चिकित्सीय उपकरण ही नहींं दिए गए। उन्हें इस्तेमाल की ट्रेनिंग भी दी गई।तीसरी लहर की प्लानिंग पर डीएम ने कहा कि तीन चरणों मेंं काम हो रहा है।पहले चरण में तीन मेडिकल कॉलेज में बच्चोंं के लिए ऑक्सीजन बेड, दूसरे चरण में जिला अस्पताल में बच्चो के ऑक्सीजन बेड और तीसरे चरण में बरेली के बाल रोग विशेषज्ञों के साथ काम होगा। बच्चोंं के लिए वार्ड तैयार हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि बरेली ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले मे अगले हफ्ते से आत्मनिर्भर हो जाएगा। इफको समेत अन्य कई ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी तैयार हो गए है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के मद्देनजर बरेली के तीन मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन बेड, जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बेड तथा बाल रोग विशेषज्ञों से परामर्श कर बाल वार्ड तैयार किए जाने, बेड रिजर्व करने, बच्चों के आईसीयू तैयार करने आदि से सम्बंधित कार्य किया जा रहा है। बरेली के ग्रामीण अंचलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे भी बच्चों के बेड आदि की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था भी कर दी गई है। नितीश कुमार ने बताया कि बरेली की ग्रामीण आबादी में कोरोना के फैलाव को रोकने में इन्हीं उपायों से सफलता प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली के ग्रामीण अंचलों में निगरानी समितियों के अलावा चिकित्सा विभाग के सक्रिय सहयोग से ही बरेली के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में सफलता मिली। बरेली में रेमेडिसिविर इंजेक्शन की उप्लब्धता के सम्बंध में भी जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *