बरेली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते ट्रेनो का संचालन भी मुश्किल में पड़ गया है। एक तरफ यात्रियों की कमी से रेलवे को लगातार घाटा हो रहा है तो वही दूसरी ओर रेल कर्मचारी व उनके परिवार संक्रमित हो रहे हैं। कई कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है। इस कारण रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। सबसे पहले सेंट्रल रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को रद्द किया। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल और मुरादाबाद मंडल ने कुल 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया। सभी ट्रेने शुक्रवार से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों के रद्द होने से यूपी के कई जिलों के यात्रियों की परेशानी भी बढ़ सकती है। इन ट्रेनों को 05043 लखनऊ से काठगोदाम, 05044 काठगोदाम से लखनऊ, 02091 देहरादून से काठगोदाम, 02092 काठागोदाम से देहरादून, 05059 लालकुआं से आनन्द विहार टर्मिनल, 05060 आनन्द विहार टर्मिनल से लालकुआं, 05037 कानपुर अनवरगंज से कासगंज, 05038 कासगंज से कानपुर अनवरगंज, 05039 कानपुर अनवरगंज से कासगंज, 05040 कासगंज से कानपुर अनवरगंज, 05331 काठगोदाम से मुरादाबाद, 05332 मुरादाबाद से काठगोदाम, 05353 मुरादाबाद से काशीपुर, 05354 काशीपुर से मुरादाबाद, 05333 रामनगर से मुरादाबाद, 05334 मुरादाबाद से रामनगर, 05339 बरेली सिटी से पीलीभीत, 05340 पीलीभीत से बरेली सिटी, 05341 पीलीभीत से टनकपुर, 05342 टनकपुर से पीलीभीत रद्द किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव