सतपुली/उत्तराखंड- आम आदमी पार्टी के यूथ प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने आज उपजिलाधिकारी सतपुली को सतपुली चिकित्सालय में आरटीपीसीआर जांच करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया ।
दिगमोहन नेगी ने कहा कि सतपुली पांच विकासखंडों का केंद्र है और यहां पर कोराना की जांच नहीं हो रही है जबकि लोगों को आरटीपीसीआर जांच के लिए कोटद्वार ओर पौड़ी जाना पड़ता है । जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ाता है साथ ही उन्होंने कहा कि सतपुली में रोज सैकड़ों की संख्या में लोगों का अपने गांव में आना लगा हुआ है लेकिन कोरोना की जांच न होने के कारण बहुत बड़ी समस्या हो सकती है ।
इस मामले में उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि जल्द सतपुली में RT पीसीआर होगी हमारे द्वारा आज भी पूर्व मुख्यमंत्री के गांव खैरा व लवाड में कैम्प लगाया गया था लेकिन वहाँ कोई नहीं आया जनता कॉपरेट नही कर रही है , उन्होंने जनता से अपील की है कि जनता साथ दे ताकि बीमारी से लड़ा जा सके ,मास्क का उपयोग करें ज्यादा भीड़ भाड़ जमा न होने दे , केवल विशेष कार्य के लिए ही बाहर निकलें।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल