मीरगंज, बरेली। जिले के कस्बा मीरगंज के जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष का भांजा दिल्ली में बीमार हो गया। उसको बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उसको दिल्ली से लेकर बरेली तक दौड़े। युवक को कहीं इलाज नहीं मिल सका। इलाज के आभाव मे बरेली में युवक की मौत हो गई। आपको बता दे कि कस्बा मीरगंज के खालिद खां जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। इनके भांजे साहिल उर्फ कामरान को भाई वाहिद खां ने बचपन से पाला है। साहिल दिल्ली मे रहकर काम करते हैं। दिल्ली में गत दिनों उन्हें बुखार आ गया था। दवा लेने पर सुधार नहीं हुआ। सांस लेने में जब परेशानी होनी लगी तो परिजनों ने दिल्ली में कई अस्पतालों में दिखाया। किसी अस्पताल बाले ने उन्हें भर्ती नहीं किया। परिजन उन्हें दिल्ली से गाजियाबाद लाए। वहां भी भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद मुरादाबाद में कई अस्पतालों में ले गए लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली। रास्ते में सांस में दिक्कत होने पर साहिल को गुरुद्वारे में ऑक्सीजन दी। टूटती सांसे फिर से चलने लगी तो घर वाले उन्हें लेकर बुधवार को बरेली आए। बरेली में भी कुछ अस्पतालों में परिजन उन्हें ले गए। समुचित इलाज न मिलने पर बरेली मे साहिल खां (28) की मौत हो गई। मृतक के मामा पप्पू खां ने बताया साहिल को दिल्ली से लेकर बरेली के अस्पतालों में दिखाया। लेकिन किसी अस्पताल में उन्हे भर्ती नहीं किया।।
बरेली से कपिल यादव