बरेली। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार स्कूल कॉलेज और धर्मस्थल के पास शराब की दुकान खोलना प्रतिबंध है। इसके बावजूद लड़कियों के कालेज साहूराम स्वरूप के पास शराब की भट्टी और कैंटीन खोलने पर बुधवार को लोग भड़क गए। नाराज लोगो ने सड़क पर उतरकर शराब की दुकान, कैंटीन बंद करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। स्कूल के साथ ही वहां एक धर्मस्थल भी है, जिसके पास शराब की दुकान, कैंटीन खोल दी है। बांसमंडी में जिस स्थान पर शराब की दुकान, कैंटीन खोली गई है। वही निकट ही साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय और कोचिंग सेंटर भी संचालित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के बीच का प्रमुख स्थान होने के कारण हजारों लोग यहां से गुजरते हैं। स्कूल की बच्चियां कोचिंग को जाती है। जहां शराब भट्टी और कैंटीन खोली है। उसके आसपास धार्मिक स्थल है। उन्होंने बताया कि शराब दुकान हटाने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन कोई पहल नही हुई। क्षेत्र के लोग मजबूर होकर विरोध करने पर उतर आए। लोगों का कहना है कि एक तो कोरोना महामारी से सभी परेशान है। अब यह शराब की दुकान खुलने से मुसीबत बढ़ गई है। घर से बाहर सामान लेकर आना भी अब मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से शराब की दुकान और कैंटीन हटाने की मांग की है ताकि क्षेत्र की जनता सुरक्षित रहे।।
बरेली से कपिल यादव