बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा अपना परचम फहराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए मंत्री, सांसद और विधायक अपने पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव में जीतने का मंत्र दे रहे हैं। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन रविवार को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायकों के साथ जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के साथ बैठक की। बैठक मे नेताओं और पदाधिकारियों ने उम्मीदवारों को जीत के टिप्स दिए। आपको बता दें कि बरेली मे जिला पंचायत सदस्य के 60 पद है। जिन पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। रविवार को जिला पंचायत सदस्यो के नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे भाजपा के उम्मीदवारों को केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार, विधायको व पदाधिकारियों ने मिलकर जीत के टिप्स दिए। पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को बताया कि उन्हें गांव में जनता से कैसे रूबरू होना है और कैसे अपनी जीत पक्की करनी है। भाजपा के जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारो ने एक साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ में केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर डॉ. उमेश गौतम व बीजेपी के सभी विधायक और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव