बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अब 1 अप्रैल के बाद फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर बढ़ा हुआ टोल लिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नए रेट जारी करते हुए पिछले वर्ष के मुकाबले एक तरफ की यात्रा के लिए लगने वाले टोल पर 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है। 24 घंटे में वापसी करने पर उन्हें पहले की तरह छूट मिलेगी। आपको बता दें कि बरेली-दिल्ली हाइवे पर स्थित फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा पर रोजाना करीब 12 हजार वाहनों की आवाजाही रहती है। दोनों ओर से वाहनों को निकालने के लिए वहां छह-छह लेन का टोल टैक्स बूथ बना है। दोनों ओर से चार-चार लेन पर फास्टैग से वाहनों को निकालने की व्यवस्था है। एक-एक लेन पर ऑटोमैटिक फास्टैग स्कैनर लगा है। दोनों ओर एक-एक लेन पर नकद में टैक्स चुकाकर वाहनों को निकाला जा रहा है। टोल प्लाजा के अधिकारियों के मुताबिक करीब 93 फीसद वाहनों में फास्टैग लगाया जा चुका है। जो बचे हैं, उनसे दोगुना टैक्स वसूलकर टोल प्लाजा से निकाला जाता है। अब एक अप्रैल से टोल टैक्स और बढ़ गया है। फास्टैग लगे वाहनों से नए रेट के लिए ही टैक्स काटा जाएगा। इसके साथ ही नकद में टैक्स देने वालों से नई दरों पर टैक्स वसूला जाएगा। टोल प्लाजा पर नए टोल टैक्स के रेट के अनुसार 24 घंटे में वापसी कार, जीप, वैन या हल्के वाहन 130, 135, 200, हल्के वाणिज्यिक व मालवाहक वाहन, मिनी बस 200, 205, 310, बस या ट्रक ( दो धुरी) 400, 415, 620, भारी संनिर्माण मशीनरी, बहुधुरीय वाहन 610, 630, 940, बड़े आकार वाले सात से अधिक धुरी के वाहन 800, 815, 1225 रुपये है। टोल प्लाजा के मैनेजर श्यामवीर सिंह यादव का कहना है कि एनएचएआइ की ओर से टोल टैक्स के नए शुल्क की सूची प्राप्त हो गई है। एक अप्रैल से वाहनों से नई दरों के हिसाब से ही टोल टैक्स वसूला जाएगा। बिना फास्टैग लगे वाहनों से दोगुना टैक्स वसूल करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव