बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भिटौरा रेलवे स्टेशन के रेल फाटक के निकट शुक्रवार को दोपहर के करीब 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा रेलवे स्टेशन के निकट अप लाइन पर 35 वर्षीय अज्ञात महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर भिटौरा को दी। मृतका के पैर मे पाजेब पहने थी व कुर्ता हल्का नीले कलर का और लाल कलर की सलवार पहनी थी। घटना की जानकारी भिटौरा स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बरेली भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव