मेरठ – होली को आने में अभी पाँच दिन का समय है लेकिन मेरठ में होली की शुरुआत हो चुकी है, मेरठ वासियों में होली का रंग खूब सर चढ़कर बोल रहा है श्री कृष्ण मंदिर मे भक्तों ने फूलों से खूब जमकर होली खेली. भक्त अबीर और गुलाल में सराबोर हो गए। रंगभरी एकादशी महोत्सव के अवसर पर श्री कृष्ण मंदिर वैघवाड़ा नत्थू पांडे की गली में आज से होली की शुरुआत हो गई।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण मंदिर में आज के दिन सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष इकट्ठे हुए और राधा कृष्ण की पूजा अर्चना के बाद उन्हें महिलाओं ने रंग,अबीर और गुलाल लगाया इसके बाद आपस में खूब होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाया.। श्री कृष्ण मंदिर में रंग भरी एकादशी महोत्सव की नीवं स्वर्गीय पंडित श्री कैलाश चंद जी द्वारा रखी गई थी जिसके बाद आज तक भी लगातार उनका परिवार यह परंपरा निभाता चला रहा है इस अवसर पर निर्भय संकीर्तन मंडल द्वारा भगवान के भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाया गया जिसमें भक्तो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान के भजनों पर जमकर झूमे। रंगभरी एकादशी की सबसे खास बात यह है कि इस दिन महिलाएं और युवतियों की संख्या ज्यादा होती है और वह उमंग के साथ इस दिन को मनाते हैं आज के दिन महिलाएं राधा कृष्ण के साथ होली खेलती है। इस महोत्सव में पहुंची युवतियों से पूछा गया तो उनका कहना है कि हम यहां हर वर्ष आते हैं और राधा कृष्ण के दर्शन के पश्चात होली खेलते हैं. लगता है कि हमारी होली आज ही के दिन है हमे खूब आनंद आता है।
भक्तों ने कहा कि राधा कृष्ण के सानिध्य में होली खेलने का मजा ही अलग है। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक अम्बरीष शर्मा, विरेंद्र दत्त शर्मा, सुनील शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा कमल किशोर शर्मा, राजीव पाठक, मनीष पाराशर,पियूष, अंकित,गगन,प्रिस,अभिषेक, अक्षत,माधव,आयुष,श्रियांश मौजूद रहे.।