बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार ने बुधवार को इज्जतनगर के यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर के प्रमुख विभाग का वार्षिक निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी ने 4वे ट्रेवर्सर, वेगन विद्युत सब-स्टेशन, व्हील प्रेस मशीन, नवीनकृत फैब्रीकेशन शाॅप एवं वेल्डिंग ट्रेनिंग सिमूलेटर का फीता काटकर यंत्रालय को समर्पित किया। महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने बोगी शाॅप, कोरोजन शाॅप, बड़ी लाइन बैगन बोगी शाॅप, पेंट बूथ, एन.एम.जी, ए.सी. एवं नाॅन ए.सी. कोच का गहन निरीक्षण किया। मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर में हो रहे कार्य कलापों की विस्तृत जानकारी दी। यंत्रालय के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने यंत्रालय द्वारा बैगन एवं कोचों के अनुरक्षण के क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए यंत्रालय के आउट टर्न की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए यंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आवाहन किया कि वे अपने कार्यों में मितव्ययता बर्तें। उन्होंने यंत्रालय के विभिन्न विभागों के अच्छे कार्य निष्पादन के लिए 75 हजार के सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक इज्जतनगर आशुतोष पंत एवं मुख्य कारखाना प्रबन्धक राजेश अवस्थी तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव