सड़क पर चल रहे डंपर के अचानक निकले दोनो टायर, टला बड़ा हादसा

बरेली। रोड की बजरी लेने जा रहे डंपर के दोनों टायर अचानक निकल गए। जिससे डंपर पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया। हादसे में चालक घायल हो गया। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक डंपर के दोनों टायर निकल जाने की बात किसी के भी गले नही उतर रही है। इस मामले में डंपर चालक की लापरवाही बताई जा रही है। डंपर की बॉडी बीच से अलग होकर दोनों टायर निकलने की घटना से लोग आश्चर्य चकित रह गए।आपको बता दे कि ईसाईयो की पुलिया से सेटेलाइट तक सर्विस रोड डाली जा रही है। शुक्रवार की सुबह एक डंपर इसी रोड के लिए बजरी लेने जा रहा था। इसी बीच सतीपुर चौराहे के पास अचानक से डंपर के दोनों टायर निकल गए। दोनों टायर निकलते ही डंपर अनियंत्रित हो गया। हादसे में डंपर चलाने वाला युवक फारूख घायल हो गया। घायल फारूख को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हादसा बहुत ही भयानक था। इसमें कई लोगों की जान जाने का भी खतरा था। लोगों को कहना है कि डंपर चालक और उसके रख-रखाव करने वालों की लापरवाही से हादसा हुआ है। डंपर के अचानक दोनों टायर निकलने की वजह से आसपास चल रहे अन्य वाहन भी हादसे का शिकार होने से बच गए। डंपर के आसपास करीब पांच से छह वाहन चल रहे थे। इसके साथ अनियंत्रित हुए डंपर को देख आमने से आ रहे वाहनों में भी ब्रेक लग गए। इस वजह से लोगों में काफी दहशत भी रही। डंपर के दोनों टायर निकलने की वजह से कुछ दूरी पर जाकर डंपर रुक गया। जिस वजह से रोड पर जाम लग गया। दोनों टायर न होने की वजह से डंपर करीब दो घंटे तक खड़ा रहा। जिस वजह से रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। जानकारी पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यावस्था दुरुस्त कराने में करीब दो घंटे लग गए। जेसीबी की मदद से डंपर को रोड से हटवाया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *