कोरोना कॉल बाद प्राथमिक विद्यालय पहुंच आज बच्चों ने शिक्षकों से किया शिक्षा ग्रहण

बिंदकी/फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कक्षा एक से पांच के छात्र एवं छात्राओं हेतु खुले प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण हेतु कोरोना कॉल के चलते कई माह बाद निर्देशित होने पर आज 01 मार्च 2021 को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने हेतु ग्रामीण बच्चे पहुंचे तो उनमें खुशी की लहर दिखी।
विकासखंड देवमई एवं जहानाबाद कस्बा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों सहित ग्राम मिर्जापुर मकरंदपुर के प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय में आज 01 मार्च को शासनादेशानुसार जैसे ही विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने हेतु बच्चे पहुंचे और वहां पर मौजूद प्रधानाध्यापिका के साथ अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की मौजूदगी देख खुशी का इजहार किया। अपने शिक्षकों से शिक्षा ग्रहण करते हुए कक्षा में बच्चे देखे गये। करोना कॉल के बाद आज शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रथम दिवस रहा, जिस पर मौजूदा प्रधानाध्यापिका गजाला इश्तियाक ने बताया कि सभी बच्चों के अभिभावकों को सूचना दे दी गई है विद्यालय में कुछ बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आए भी हैं जिन्हें कोविड-19 के तहत जारी नियमों का अनुपालन करते हुए मुंह में माक्स, सैनिटाइजर तथा शिक्षा ग्रहण कराने के दौरान उचित दूरी के साथ बैठाकर शिक्षा प्रदान करने का कार्य शुरू किया गया है।कक्षा 01 में 23 बच्चे पंजीकृत हैं जिनमें कुमारी प्रिया और कुमारी खुशी पहुंची और अन्य चार आए हुए बच्चे किसी काम से घर गए हैं। ऐसे ही कक्षा 5 में 55 बच्चे हैं जिनमें 14 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आए हैं। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार और शुक्रवार कक्षा 5 के बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था, मंगलवार शुक्रवार कक्षा 02, बुधवार शनिवार कक्षा 03 तथा मंगलवार शुक्रवार को कक्षा 04 के छात्रों को शिक्षा ग्रहण कराना है जिसके बारे में बच्चों एवं अभिभावकों को भी अवगत कराया जा चुका है। शिक्षा ग्रहण करने के दौरान बच्चों को उचित दूरी में बैठालकर शिक्षा देने के साथ उन्हें होमवर्क दिया जाता है जिससे बच्चे घर में भी रहकर शिक्षा अध्यन कर सके। शिक्षा ग्रहण करने आई छोटी बच्चियों में कुमारी प्रिया और कुमारी खुशी ने बताया कि आज बहुत दिनों बाद विद्यालय आई हैं बहुत अच्छा लग रहा है शिक्षक पढ़ा रहे हैं और भोजन भी प्राप्त किया है।
आज विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के साथ सहायक अध्यापकों में प्रज्ञा द्विवेदी, मनीष कुमार, अनम, शिफाली, ज्योति, फूलमनी भास्कर, अनुदेशकों में रचना देवी, पुष्पा देवी, सरिता सचान तथा शिक्षामित्र इस्तियाक अहमद खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *