दुनका, बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव दुनका की एक विधवा महिला ने गांव के ही ट्रक मालिक व ड्राइवर पर उसके बेटे को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में तहरीर दी है। विधवा खजीजा ने बताया कि दुनका निवासी ट्रक मालिक कल्लन 15 फरवरी को उसके बेटे शहजुल को ट्रक पर हेलपरी कराने के लिए घर से बुलाकर ले गया था। बेटे ने ट्रक पर पहुंचकर घर फोन भी किया था। 17 फरवरी को बेटे को फोन किया तो स्विच आफ बता रहा था। बाद में इसी ट्रक के ड्राइवर उदई निवासी जाफरपुर को फोन किया तो उसने बताया कि लड़के का बैग और कपडे ट्रक में रखे हैं लेकिन लडका गायव है। ट्रक मालिक के घर जाकर बेटे के बारे में पूछा तो उसने गालियां देकर भगा दिया। बेटे पर ट्रक से रुपये चुराकर भाग जाने का आरोप भी लगाने लगा। विधवा ने बेटे का फोन लगातार बंद बताने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए ट्रक मालिक और ड्राइवर पर उसके बेटे को गायब करने का आरोप लगाते हुए दुनका चौकी में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव