विकास कार्यों मे तेजी लाये, लापरवाही नहीं : मंडलायुक्त

बरेली। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा है कि विकास कार्य में तेजी लाएं। साथ ही विकास कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखे। बुधवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने मंडल भर के विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लापरवाह व दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए अभी से प्रयत्न शुरु कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि गम्बोजिया मछली से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कस्बों के तालाबों को पर्यावरण की दृष्टि से अधिक उपयोगी बनाने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएं। गंदगी, नाले और अपशिष्ट से तालाबों को बचाने के लिए ठोस कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। बैठक में जिलाधिकारी बरेली नितीश कुमार के अलावा बदायूं और पीलीभीत के जिलाधिकारी तथा मंडल के चारों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी के साथ साथ सभी मंडल स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए लगातार और पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के कियान्वयन में और अधिक सूक्ष्मता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की सक्रियता में लगातार बेहतरी हो रही है। इस स्थिति को बनाए रखने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर योजनाओं के कियान्वयन को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा का प्रसार हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रतिदिन कार्डों को बनाने की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के भी निर्देश दिए। श्री रणवीर प्रसाद ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में बरेली मंडल की स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा कि अब स्कूल खुल रहे हैं, इस योजना के लिए वहां से संदेश प्रसारित करवाएं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा के सम्बंध में निर्देश दिए कि इसके कार्य को व्यापक स्तर पर किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, मनरेगा, अमृत, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मिशन प्रेरणा आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का समुचित लाभ मंडल के लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है। ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि मंडल में इस योजना के कार्यों में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जा रही है। मंडलायुक्त ने कहा कि पीलीभीत के चूका पर्यटन स्थल पर दो फलोटिंग जेटी और दो बोट बढ़ाई जाएं। उन्होंने वहां पर्यटक आवासों के प्रस्ताव तैयार करने तथा पर्यटकों के लिए अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए तत्काल शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने कहा कि पुराने सरकारी जर्जर भवनों को गिराने के कार्य में भी तेजी लाई जाए। निराश्रित गोवंश तथा आश्रय स्थलों के कार्यों पर मंडलायुक्त ने संतोष व्यक्त किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *