बरेली। पीलीभीत-बरेली रेल खंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। इज्जतनगर मंडल के मंडल प्रबंधक आशुतोष पंत ने महाप्रबंधक (आर.वी.एन.एल) मनोज पाण्डे के साथ ओएचई निरीक्षण यान से बरेली सिटी-पीलीभीत रेल खंड के नव विद्युतीकरण कार्यों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मध्यवर्ती स्टेशनों के स्टेशन मास्टर पैनल, कर्व, समपारोें, पुलों, सब स्टेशन पाॅवरों आदि भी गहन निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंत बताया कि अब कार्य की गुणवत्ता को परखने के लिए 21 फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मोहम्मद लतीफ खान निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में सब कुछ ठीक रहा तो इस रूट पर जल्द ही यात्रियों को इलेक्ट्रिक ट्रेनों में सफर करने का मौका मिल सकता है। निरीक्षण को लेकर कार्यदायी संस्था और रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से इलेक्ट्रिक लोको इंजन दौड़ाकर स्पीड ट्रायल भी कर लिया है। इसके बाद छह फरवरी को गोरखपुर मुख्यालय से आए चीफ इलेक्ट्रिक डायरेक्टर ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण में कुछ खामियां मिलने पर तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। सीआरएस मोहम्मद लतीफ खान 21 फरवरी को बरेली से पीलीभीत के बीच विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसमें पावर हाउस, विद्युत लाइन, सिग्नल, ट्रेन चलाने के लिए पैनल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद स्पीड ट्रायल करेंगे। सीआरएस निरीक्षण में सब कुछ ठीक रहा तो इस रूट पर जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी सत्येंद्र सिंह, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव