बरेली। भजन सम्राट माता की जगराता को घर घर पहुंचाने वाले मशहूर नरेंद्र चंचल को स्वरांजलि कार्यक्रम कर सभी कलाकारों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कलाकार वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि वास्तविकता मे स्वर्गीय नरेंद्र चंचल सभी जागरण करने वालो के अन्नदाता कहे जाते हैं क्योंकि जागरण पंथ का शुभारंभ उन्हीं के द्वारा किया गया। अमरीश कठेरिया ने कलाकार वेलफेयर सोसायटी को स्वरांजलि कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि हम सभी कलाकार सच्ची श्रद्धांजलि उनको अर्पित करना चाहते हैं तो हर जागरण चौकी में पहली भेंट स्वर्गीय नरेंद्र चंचल द्वारा गाए चलो बुलावा आया है या तूने मुझे बुलाया शेरावालिए भजन अनिवार्य रूप से गाए। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोकेश, नरेंद्र राघव, मनोज वर्मा, पवन पंछी, सोसायटी के संरक्षक ज्ञान चंद शर्मा, अंकुर सक्सेना, प्रतोष शर्मा, डाॅ जितेंद्र मिश्रा, शिव स्वरूप चावला, प्रिया पुजारिन, नीलम सक्सेना, अश्वनी खेड़ा, विवेक स्माइल, पिंटू शर्मा, गुलशन, अमित चंचल और उझानी के सभी कलाकार उपस्थित रहे। लोकेश और नरेंद्र राघव ने सभी के आगमन पर आभार प्रकट किया।।
बरेली से कपिल यादव