बरेली। सरकार ने बुधवार से माध्यमिक विद्यालय खोलने के निर्देश जारी किया। इसी को लेकर स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई है मंगलवार की सुबह डीएम नीतीश कुमार और बीएसए विनय कुमार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मॉडल किशोर बाजार का निरीक्षण किया। वहां पर स्कूल खोलने की व्यवस्थाएं देखी। स्कूल में 50 प्रतिशत बच्चों के साथ क्लास लगेंगे। उसको लेकर तैयारियां लगातार की जा रही है। स्कूलों में सैनिटाइजर का छिड़काव हो चुका है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सीटे दूरी पर रखी गई है।डीएम नितीश कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों हेतु शिक्षण कार्य 10 फरवरी से एवं कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों हेतु शिक्षण कार्य 01 मार्च से प्रारम्भ किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद बरेली में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु टाइलीकरण, रंगाई-पुताई, बाल पेन्टिंग कार्य, चाहरदीवारी के साथ साथ मल्टीपल हैण्डवाश, शुद्ध पेयजल, शौचालय की व्यवस्था कराकर विद्यालय के परिवेश को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाए। विद्यालय खोलने के उपरान्त बच्चों को आकर्षक परिवेश एवं वातावरण की अनुभूति हो सके।।
बरेली से कपिल यादव